मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Tuesday, May 7, 2013

नई पार्वा कार्यकारिणी की घोषणा २६ मई २०१३ को

चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नई पार्वा कार्यकारिणी के लिए  चुनाव ०५ मई से प्रारम्भ हो कर २६ मई को समाप्त होंगे.

१० मई तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे.
नामांकन जांच ११ मई को होगी और १२ मई को सही पाए नामांकन की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी जायेगी.
१९ मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
अंतिम सूची २१ मई को जारी कर दी जायेगी.
मतदान, यदि आवश्यक हुआ, २६ मई को होगा और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी.

उम्मीदवारों को हमारी शुभकामनाएँ. 

Saturday, April 20, 2013

मच्छरों का आतंक

प्रगति अपार्टमेन्ट्स और आसपास मच्छरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक महीने में मच्छरों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. क्रीम और अन्य उपकरण प्रभावहीन हो गये हैं. चार्ज्ड रेकेट कुछ प्रभावकारी है. शाम को  बच्चे खेलना छोड़ कर मच्चर मार अभियान में लग जाते हैं.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी का कहना है कि यह मच्चर बीमारी वाले नहीं हैं. शायद किसी मच्चर ने उन्हें यह बताया होगा. इस अधिकारी के अनुसार फोग्गिंग नहीं की जा सकती क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उस पर रोक लगा रखी है. इनका कहना है कि मौसम के अनुरूप होने का इन्तजार ही किया जा सकता है.

 

Friday, April 19, 2013

रामनवमी पर सुन्दर कांड का पाठ

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला संकीर्तन मंडल ने नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया. प्रतिदिन मनोरंजन कक्ष में भजन आदि के कार्यक्रम हुए. रामनवमी को सेन्ट्रल पार्क में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया.




Sunday, September 2, 2012

प्रगति अपार्टमेन्ट्स में मानसून धमाका

 

 

 

 

 

 
कल प्रगति अपार्टमेन्ट्स में पार्वा द्वारा रेडियो मिर्ची / केच साल्ट स्पाइसेस की ओर से एक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजत क्या गया - मिर्ची मानसून धमाका. अपने नाम के अनुसार यह कार्यक्रम बाकई मनोरंजन का धमाका था. एंकर तुषार बंसल ने एक ऐसा समां बाँध दिया जिस में हर निवासी ने भरपूर आनन्द उठाया, बच्चे, युवा, वरिष्ट नागरिक. तुषार ने सब के साथ एक ऐसा सम्बन्ध स्थापित किया कि उनकी छुपी प्रतिभा उभर कर सामने आ गई.

निवासियों की संख्या अवश्य कम थी. पर जो निवासी मौजूद थे उन्होंने खूब मनोरंजन किया. जो नहीं थे उन्होंने काफी कुछ खोया. मैजिक शो में तो बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. बड़ों ने तम्बोला का आनंद उठाया. बच्चों ने जम कर डांस क्या. बीच-बीच में छोटी प्रतियोगातियों ने निवासियों की दिलचस्पी बनाए रखी.

सारांश में एक बहुत ही सफल मनोरंजक कार्यक्रम कार्यक्रम था और इस के लिए पार्वा को वधाई. तुषार को धन्यवाद और वधाई. अब कुछ तस्वीरें देखिये. 

Wednesday, August 15, 2012

प्रगति अपार्टमेन्ट्स के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

आज ६६वाँ स्वतंत्रता दिवस है. पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रगति अपार्टमेन्ट्स के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. उत्सव का आयोजन पार्वा ने किया. इस बार उत्सव में कुछ नयापन था. ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ-साथ फेंसी ड्रेस, देशभक्ति के नारे लिखने की प्रतियोगिता और महिला कुर्सी दौड़ का भी आयोजन था, जिसे एचडीएफसी बेंक ने स्पोंसर किया था. पार्वा अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा और उनके सह्योगी वधाई के पात्र हैं. कुछ फोटो देखिये.
 

 

 

 

 

 

 

 

Wednesday, March 14, 2012

Free training & consultancy has hurt someone

I have never thought that somebody will be hurt by my offer of training & consultancy on management systems. But it has happened. Few days after I pasted my offer notice on PARWA Notice Boards, it was either torn or some other notice was pasted on it.

While I was wondering that who could have done it, I was informed that it was Mr Jai Vats, a resident of Pragati Apartments and a member of PARWA EC. Same evening it was informed by another resident also. This time I was also given a message from Mr Vats that he will not allow any such training programme in Pragati Apartments.

After hearing this, the first thought came to my mind was of Taliban, who are famous for issuing such Fatwas. I never knew that Pragati Apartments has its own Taliban and its current Fatwa is that no training programmes will be allowed in the apartments.

Till date, no body has contacted me for attending the training. I have spent more than 30 years on designing, documenting, implementing, auditing, improving and certifying these management in 200 plus companies. I wanted to share this knowledge and experience with students, employees, businesswomen residing in the apartments. These programmes will be of immense benefit to participants.

But then Taliban has raised its ugly head (sic).

For reading the notice go to my previous post. 

Friday, March 9, 2012

FREE TRAINING & CONSULTANCY


FREE TRAINING & CONSULTANCY
(including problem solving)

ON

 MANAGEMENT SYSTEMS 

FOR

1)    QUALITY - ISO 9001

2)    ENVIRONMENT - ISO 14001

3)    OCCUPATIONAL HEALTH & SAFETY - OHSAS 18001

4)    SOCIAL ACCOUNTABILITY – SA 8000

5)    COMPLAINTS HANDLING – ISO 10002

6)    AUDIT – ISO 19011


BENEFICIARIES

1)      Students – Undergraduate or Post graduate in any discipline
2)      Employees – any manufacturing or service industry
3)      Businessmen running any business
4)      Any interested person


CONTACT

S C Gupta
Flat No. 315, Pragati Apartments
Mobile - 9810073862


Note – Depending on the number of participants, date, time and venue will be decided. First training programme will be on ISO 9001

Thursday, March 8, 2012

प्रगति अपार्टमेन्ट्स की होली – रंग तो थे पर कार्यक्रम बदरंग था


प्रगति अपार्टमेन्टस में हर साल होली पर दो कार्यक्रम आयोजित होते हैं. होलिका दहन और दूसरे दिन हवन और होली मिलन. इस बार ७ मार्च २०१२ को सायं ७.३० बजे होलिका दहन हुआ. निवासियों से लाउडस्पीकर पर बार-बार निवेदन किया जाता रहा पर गिने-चुने लोग ही आये. दूसरे दिन सुबह ९.३० बजे से हवन हुआ फिर होली मिलन. इस में भी गिने चुने लोग ही आये. 

यह कार्यक्रम पार्वा द्वारा आयोजित किया जाते हैं. पिछले कई सालों से यह देखा जा रहा है कि  पार्वा कार्यकारिणी के सब सदस्य भी इन सामूहिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेते. ऐसा लगता है जैसे कोई औपचारिकता पूरी की जाती हो. कुछ लोग हर वर्ष कार्यकारिणी में किसी न किसी पद पर प्रतिष्ठित हो जाते है पर कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते.

हवन एक सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम है. अपार्टमेन्ट के सारे निवासी हवन में यजमान होते हैं. इस कार्यक्रम को इस तरह आयोजित किया जाना चाहिए कि हर निवासी को इस में भाग लेने का अवसर मिले. अपार्टमेन्ट के वयोवृद्ध निवासी को मुख्य यजमान बनाया जाना चाहिए. क्रम से सब निवासी आहूति दें. अपार्टमेन्ट्स में जैसे हवन किया जाता है उस से यह नहीं लगता कि यह कोई सामूहिक कार्यक्रम है. पिछले कई वर्षों से एक परिवार ही यजमान बन जाता है और ऐसा लगता है जैसे हवन वह परिवार ही करा रहा है. यह उचित नहीं है.

होली मिलन में कुछ ही निवासी थे. रंग तो थे पर सब कुछ बदरंग सा लग रहा था. कोई सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. जो लोग थे वह ग्रुप बना कर बैठे थे. कर्मचारी इस चक्कर में थे कि सारा सामान जल्दी से उठायें और पार्वा दफ्तर में पहुंचा दें और छुट्टी कर अपने घर जाएँ. मैं काफी देर बैठा बोर होता रहा फिर उठ कर घर चला आया.

एक औपचारिकता पूरी हुई. कुछ तस्वीरें:

 

 

प्रगति अपार्टमेन्ट्स में ३५६ फ्लेट्स हैं. ३५ लोग भी नहीं थे होली में. 

Monday, March 5, 2012

पार्वा ईसी द्वारा गैरकानूनी पार्किंग फीस की बसूली

लगता है पार्वा ईसी और पार्वा के कुछ सदस्य कानून तोड़ने की कसम उठा बैठे हैं. मैंने कितनी बार उन्हें समझाने की कोशिश की पर वह यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि पार्वा आम सभा देश के कानून को बदल नहीं सकती. आम सभा की मीटिंग में हुए गैरकानूनी फैसलों को जबरदस्ती अपार्टमेन्ट निवासियों पर लादने का हर संभव प्रयत्न किया जाता रहता है. कुछ दिन पहले फिर पार्वा ईसी ने मुझे एक नोटिस भेज दिया कि मैं पार्किंग फी जमा करूँ, क्लिक करें पढ़ने के लिए.

मैंने इस नोटिस का जबाब दिया है:


पत्र संख्या - एससीजी/पार्वा/२०१२/३                                                        दिनांक ०५-०३.२०१२
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष,                                     
प्रगति अपार्टमेन्ट्स रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन
पश्चिम विहार, नई दिल्ली ११००६३
सन्दर्भ आपका विषय-रहित परिपत्र दिनांकित ०३.०३.२०१२
इस तरह के परिपत्र भेजने का कोई औचित्य नहीं है, जिनमें सूचना न तो पूरी होती है और न ही सही होती है. इस परिपत्र के साथ पूरी सम्बंधित सूचना संलग्न की जानी चाहिए थी जिस से मुझे इस पर आवश्यक कार्यवाही करने में मदद मिले. हो सकता है कि यह भी पार्वा कार्यकारिणी की कोई चाल हो जिस में परिपत्र भेजने की मात्र औपचारिकता पूरी की जा रही हो और प्रेषिती से किसी कार्यवाही की आशा न की गई हो. पैरा नंबर २ से कुछ ऐसा ही स्पष्ट होता है.
मैं इस परिपत्र पर न्यायोचित कार्यवाही करना चाहता हूँ और इस के लिए मुझे तुरंत निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतिलिपियाँ उपलब्ध कराई जाएँ:
१)      पार्वा आम सभा की कार्यवाही का पूर्ण विवरण जिसमें यह स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया हो कि कार्यकारिणी ने आम सभा के सामने क्या प्रस्ताव रखा और चर्चा के दौरान किस-किस सदस्य ने क्या-क्या टिप्पणी की और फिर क्या निर्णय लिया गया. यह भी स्पष्ट किया गया हो कि किस-किस सदस्य ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया और किस-किस ने प्रस्ताव के विरुद्ध मत दिया.
२)      उन सभी समबन्धित दस्तावेजों की प्रतिलिपियाँ जिन्हें आम सभा में उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराया गया, जिसके आधार पर चर्चा हुई और संबंधित निर्णय लिए गये.
३)      आम सभा में जो सदस्य उपस्थित थे उनकी सूची. मैं उन सभी सदस्यों को व्यक्तिगत पत्र लिख कर यह जानना चाहूंगा कि उन्होंने किस आधार पर अपना निर्णय लिया.
४)      प्रगति अपार्टमेन्ट परिसर में जमीन के जिस हिस्से में कारें पार्क की जाती हैं उसके स्वामित्व का दस्तावेज और सम्बंधित सरकारी आदेश जिसमें यह जमीन पार्वा को बेच दी गई है या लीज पर दी गई है और जिसमें पार्वा को यह अधिकार दिया गया है कि वह इस जमीन पर कार पार्क करने वाले निवासियों से पार्किंग फी बसूल कर सकती है.
५)      ऐसा कोई दस्तावेज जिस में पार्वा को यह अधिकार मिला हो या सरकार द्वारा दिया गया हो जिस के अंतर्गत पार्वा देश के कानून को बदल सकती हो और बिना अनुमति (लाईसेंस) कार पार्किंग फी बसूल कर सकती हो.
६)      कारों के डाटाबेस की प्रतिलिपि और किन-किन सदस्यों ने कितनी पार्किंग फी  पार्वा को अब तक दी है, उसका पूर्ण विवरण.
७)      पार्किंग फी को पार्वा के किस खाते में जमा किया गया है और किन कार्यों पर खर्च किया गया है, इसका पूर्ण विवरण.
८)      जिन सदस्यों ने पार्किंग फीस दी है उन्हें पार्वा द्वारा क्या सेवाएं उपलब्ध कराई गईं हैं, उनका पूर्ण विवरण.
९)      ऐसा ही सम्पूर्ण विवरण उन कारों के बारे में जो अपार्टमेन्ट के बाहर नाले के ऊपर पार्क की जाती हैं.
पार्वा एक वेलफेयर सोसाइटी है जो देश की संसद द्वारा पारित कानून के अंतर्गत पंजीकृत की गई है. पार्वा कार्यकारिणी ऐसा कोई कार्य नहीं कर सकती जो कानून के विरुद्ध हो. पार्वा आम सभा ऐसा कोई निर्णय नहीं कर सकती जो कानून के खिलाफ हो. ऐसा करने पर पार्वा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. ऐसी परिस्थिति में पार्वा कार्यकारिणी तो दोषी होगी ही, साथ में वह सब आम सदस्य भी दोषी होंगे जिन्होनें आम सभा में लिए गये निर्णय को अपनी स्वीकृति दी.
मैं कई बार पार्वा कार्यकारिणी को यह बता चुका हूँ कि पार्किंग फी बसूलना गैर-कानूनी है. आम सभा को कोई अधिकार नहीं है ऐसा कोई निर्णय लेने का, पर पार्वा कार्यकारिणी और आम सभा के कुछ सदस्य जान-वूझ कर देश का कानून तोड़ रहे हैं. बेह्तर होगा कि सब अपनी जिम्मेदारी समझें और कानून का सम्मान करें.
ऊपर लिखित सब दस्तावेजों की प्रतिलिपियाँ मुझे तुरंत उपलब्ध कराई जाएँ जिस से मैं इस परिपत्र पर आवश्यक कार्यवाही कर सकूं. 
(एस सी गुप्ता)
फ्लेट न. ३१५ 

Wednesday, February 15, 2012

सावधानी में ही सुरक्षा है

 

प्रगति अपार्टमेन्ट में लगभग हर दिन किसी न किसी फ्लेट में कोई न कोई काम चलता ही रहता है. लेकिन फ्लेट मालिक किसी प्रकाक्र की कोई सावधानी नहीं बरतते. इस से न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि दूसरे निवासियों के लिए भी असुविधा और खतरा पैदा हो जाता है. मलवा काफी समय तक हटाया नहीं जाता  इस से निवासियों को आने जाने में परेशानी होती है. काम करने के लिए जो मचान बनाया जाता है उस में लकडी की बल्लियाँ इस्तेमाल की जाती है, जो किसी प्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. इस में मजबूत लोहे के पाईप और छडें प्रयोग की जानी चाहिए.

साथ की फोटो पर क्लिक करें. 

Tuesday, February 14, 2012

भूकंप से निपटने की तैयारी

 
दिल्ली राज्य प्राक्रतिक आपदाओं के लिए अधोमुख है। इन आपदाओं में जीवन एवम् संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुँचता है. आपदाओं के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए एक आपदा प्रबंधन पद्धति की आवश्यकता है जो सक्रिय और व्यापक हो. यह भी जरूरी है कि नागरिकों को जरूरी जानकारी दी जाय जिस से आपदा के दौराम वह सयंम वरतते हुए आपदाओं का मुकाबला कर सकें.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पश्चिम) द्वारा १५.०२.२०१२ वुधवार को एक मोक ड्रिल ( कृत्रिम अभ्यास) की जा रही है, जिस में पार्वा भी भाग लेगी.

भूकंप से निपटने के लिए तैयारी की जानकारी के लिए साथ की फोटों पर क्लिक करें.

१५.०२.२०१२ - पार्वा ने कृत्रिम अभ्यास में बस इतना ही भाग लिया कि पार्वा सचिव श्री मलिक ने सरकार द्वारा दी गई जानकारी को पढ़ कर सुना दिया. उन्होंने शायद खुद भी इसे ठीक से नहीं पढ़ा था इस लिए वह बार-बार यह कह रहे थे कि ऐसा कर के आप भूकंप को आने से रोक सकते हैं.

तथाकथित कृत्रिम अभ्यास ११.३० बजे प्रारम्भ हुआ था पर पार्वा उपाध्यक्ष श्री जोगिन्दर सिंह ११.४५ पर तशरीफ लाये.  इस से यह पता लगता है कि पार्वा कार्यकारिणी इस विषय में कितनी गम्भीर है. 

Wednesday, February 1, 2012

PARWA violates National Electrical Code

See this picture. What do you think? Should electrical wiring be like this? Is it not inviting disaster?

If you are not able to place it then let me tell you. It is the open enclosure near the PARWA office. It is not only a possible fire hazard, it also violates National Electrical Code of India. Such jumbling of electrical wires is not allowed. Loose wires should be put in the power socket. A proper 3-pin plug should be used. I wonder how BSES meter reader has not reported this violation to BSES.

PARWA should immediately get it corrected. 

प्रगति अपार्टमेन्ट्स में विजली की चोरी

मुझे पार्वा प्रेसिडेंट एवं सेक्रेटरी ने फिर नोटिस भेजा है कि कुछ विवासियों द्वारा विजली चोरी करने के लिए बीएसईएस ने जो जुर्माना किया था उसे के लिए १०० रुपये मैं भी भरूं. मैंने काफी पहले इस विषय पर अपना रुख साफ़ कर दिया था कि जिन्होनें चोरी की है दंड वह भुगतें. मैंने इस नोटिस का जबाब दे दिया है:


प्रेसिडेंट एवं जनरल सेक्रेटरी
प्रगति अपार्टमेन्ट्स रेजिडेंट्स वेलफेयर अशोसियेशन  
पश्चिम पुरी, नई दिल्ली – ११००६३

विषय – प्रगति अपार्टमेन्ट्स में विजली की चोरी
सन्दर्भ – आपका पत्र दिनांकित ३०.०१.२०१२
महोदय,
मैं पहले भी इस विषय में अपने विचारों से आप को अवगत करा चुका हूँ पर लगता है आप लोगों ने मेरे विचारों को न समझने की कसम उठा रखी है. इस विषय में आगे बढ़ने से पहले मैं चाहूंगा कि आप मुझे निम्नांकित डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपियाँ उपलब्ध कराएं:
क्) पार्वा कार्यकारिणी की उन सभी मीटिंग्स के मिनिट्स जिनमें इस विषय पर विचार हुआ हो और निर्णय लिए गये होँ (उपस्थित सदस्यों के नाम सहित).
ख) पार्वा आमसभा उन सभी मीटिंग्स के मिनिट्स जिनमें इस विषय पर विचार हुआ हो और निर्णय लिए गये होँ (उपस्थित सदस्यों के नाम सहित).
ग) अगर बीएसईएस  ने पार्वा को विजली की चोरी से सम्बंधित कोई नोटिस या अन्य पत्र भेजा था तब उस की प्रतिलिपि.
घ) अगर बीएसईएस ने विजली की चोरी में लिप्त पाए गये निवासियों को चोरी से सम्बंधित कोई नोटिस या अन्य पत्र भेजा था तब उस की प्रतिलिपि.

इन डाक्यूमेंट्स को पढ़ने के बाद ही मैं इस विषय में आगे कोई निर्णय ले पाऊंगा. साथ ही मैं निम्नांकित मुद्दों पर भी आप का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा:
क्) प्रगति अपार्टमेन्ट्स में लगता है अभी भी विजली की चोरी हो रही है. कुछ उदाहरण:
१) स्कूल की दीवार के पास, गेट संख्या ३ एवं ४ के पास जो कपडे प्रेस करने वाले बैठते हैं वह देर रात तक प्रेस करते हैं और उसके लिए विजली इस्तेमाल करते हैं. अगर इन लोगों ने बीएसईएस से विजली का कन्नेक्शन नहीं लिया है तब क्या यह विजली की चोरी नहीं है?
२) सेन्ट्रल पार्क के मुख्य द्वार पर एक पंखा लगा है जिसे गर्मियों में निवासी हवा के लिए इस्तेमाल करते हैं. अगर इस पंखे के लिए बीएसईएस से विजली का कन्नेक्शन नहीं लिया गया है तब क्या यह विजली की चोरी नहीं है?
३) द्वार संख्या २ एवं ३ पर जो बल्ब लगे हैं उन के लिए विजली कहाँ से ली जाती है? कहीं यहाँ भी विजली की चोरी तो नहीं हो रही है?
४) सेन्ट्रल पार्क में जो कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उनके लिए विजली कहाँ से ली जाती है? अक्सर डीजी सेट खड़े किये जाते हैं पर उन्हें चलाया नहीं जाता. कहीं यहाँ भी तो विजली की चोरी नहीं हो रही है?
५) द्वार संख्या १ एवं २ के बीच सड़क पर लगे खम्बों पर बल्बों की जो झालर लगाई जाती हैं उन के लिए विजली कहाँ से ली जाती है? कहीं यहाँ भी तो विजली की चोरी नहीं हो रही है?
६) अभी २६ जनवरी पर आयोजित उत्सव में काफी बनाने की मशीन लगाई गई थी जिस के लिए सीधे बीएसईएस फीडर बाक्स से तार जोड़ कर विजली ली गई थी. क्या यह विजली  की चोरी नहीं है?
ख) यह नहीं माना जा सकता कि पार्वा कार्यकारिणी को इस चोरी के बारे में पता नहीं है फिर भी कार्यकारिणी इस चोरी को रोकने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रही है?

मैं एक बात फिर से स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैंने कभी कोई विजली की चोरी नहीं की. मुझे बीएसईएस से जो भी बिल मिलते हैं मैं उन का समय से पहले भुगतान करता हूँ. मुझे बीएसीएस से कभी विजली चोरी का कोई नोटिस नहीं मिला है. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूँ कि दूसरे निवासियों की चोरी का जुर्माना मैं क्यों भरूं. पहले ही पार्वा कार्यकारिणी मेरे सब्सक्रिप्शन से मेरी बिना इजाजत के यह जुर्माना दे चुकी है.

भवदीय
(एस सी गुप्ता)
फ्लैट संख्या ३१५

Thursday, January 26, 2012

गणतंत्र दिवस पर विजली की चोरी

प्रगति अपार्टमेन्ट्स में हमेशा की तरह गणतंत्र दिवस मनाया गया.

हमेशा की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस को आरडब्लूऐ ने विजली की चोरी की. काफी बनाने की मशीन को चलाने के लिए फीडर बाक्स में कनेक्शन जोड़ दिया गया था.

मैं यह नहीं समझ पाता हूँ कि बीएसीएस अपने फीडर बॉक्स में ताला क्यों नहीं लगाते? प्रगति अपार्टमेन्ट्स के सेन्ट्रल पार्क में अक्सर फंक्शन होते हैं, आरडब्लूऐ का दीवाली मेला, निवासियों के प्राईवेट फंक्शन, शादी, इत्यादि. सब ऐसे फंक्शन में विजली की चोरी होती है.


 

Saturday, January 14, 2012

New recruit to PARWA Security Setup


Is he a new recruit to PARWA Security Setup? Human security guards will envy the comforts being provided to him, but he will have to be trained to 'not to sleep while on duty'. PARWA EC should put on the Notice Board terms & conditions of his appointment. 

 

blogger templates | Make Money Online