मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Wednesday, February 15, 2012

सावधानी में ही सुरक्षा है

 

प्रगति अपार्टमेन्ट में लगभग हर दिन किसी न किसी फ्लेट में कोई न कोई काम चलता ही रहता है. लेकिन फ्लेट मालिक किसी प्रकाक्र की कोई सावधानी नहीं बरतते. इस से न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि दूसरे निवासियों के लिए भी असुविधा और खतरा पैदा हो जाता है. मलवा काफी समय तक हटाया नहीं जाता  इस से निवासियों को आने जाने में परेशानी होती है. काम करने के लिए जो मचान बनाया जाता है उस में लकडी की बल्लियाँ इस्तेमाल की जाती है, जो किसी प्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. इस में मजबूत लोहे के पाईप और छडें प्रयोग की जानी चाहिए.

साथ की फोटो पर क्लिक करें. 

1 comments:

Anonymous said...

Hey Gupta.... Can't you explore your own flat No. 315. You have extended your room and extension of balconies are almost unauthorized. Are you a shameless person to put fingers on others, when you have yourself shown the way to others to extend the portion. I admit that there should not be any extension of flat over and above what was built by DDA. Let all the extensions be demolished. If you are a real honest guy, start from demolishing your own extension first.

 

blogger templates | Make Money Online