मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Tuesday, May 7, 2013

नई पार्वा कार्यकारिणी की घोषणा २६ मई २०१३ को

चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नई पार्वा कार्यकारिणी के लिए  चुनाव ०५ मई से प्रारम्भ हो कर २६ मई को समाप्त होंगे.

१० मई तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे.
नामांकन जांच ११ मई को होगी और १२ मई को सही पाए नामांकन की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी जायेगी.
१९ मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
अंतिम सूची २१ मई को जारी कर दी जायेगी.
मतदान, यदि आवश्यक हुआ, २६ मई को होगा और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी.

उम्मीदवारों को हमारी शुभकामनाएँ. 

Saturday, April 20, 2013

मच्छरों का आतंक

प्रगति अपार्टमेन्ट्स और आसपास मच्छरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक महीने में मच्छरों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. क्रीम और अन्य उपकरण प्रभावहीन हो गये हैं. चार्ज्ड रेकेट कुछ प्रभावकारी है. शाम को  बच्चे खेलना छोड़ कर मच्चर मार अभियान में लग जाते हैं.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी का कहना है कि यह मच्चर बीमारी वाले नहीं हैं. शायद किसी मच्चर ने उन्हें यह बताया होगा. इस अधिकारी के अनुसार फोग्गिंग नहीं की जा सकती क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उस पर रोक लगा रखी है. इनका कहना है कि मौसम के अनुरूप होने का इन्तजार ही किया जा सकता है.

 

Friday, April 19, 2013

रामनवमी पर सुन्दर कांड का पाठ

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला संकीर्तन मंडल ने नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया. प्रतिदिन मनोरंजन कक्ष में भजन आदि के कार्यक्रम हुए. रामनवमी को सेन्ट्रल पार्क में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया.




 

blogger templates | Make Money Online