मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Saturday, April 20, 2013

मच्छरों का आतंक

प्रगति अपार्टमेन्ट्स और आसपास मच्छरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक महीने में मच्छरों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. क्रीम और अन्य उपकरण प्रभावहीन हो गये हैं. चार्ज्ड रेकेट कुछ प्रभावकारी है. शाम को  बच्चे खेलना छोड़ कर मच्चर मार अभियान में लग जाते हैं.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी का कहना है कि यह मच्चर बीमारी वाले नहीं हैं. शायद किसी मच्चर ने उन्हें यह बताया होगा. इस अधिकारी के अनुसार फोग्गिंग नहीं की जा सकती क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उस पर रोक लगा रखी है. इनका कहना है कि मौसम के अनुरूप होने का इन्तजार ही किया जा सकता है.

 

0 comments:

 

blogger templates | Make Money Online