प्रगति अपार्टमेन्ट में लगभग हर दिन किसी न किसी फ्लेट में कोई न कोई काम चलता ही रहता है. लेकिन फ्लेट मालिक किसी प्रकाक्र की कोई सावधानी नहीं बरतते. इस से न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि दूसरे निवासियों के लिए भी असुविधा और खतरा पैदा हो जाता है. मलवा काफी समय तक हटाया नहीं जाता इस से निवासियों को आने जाने में परेशानी होती है. काम करने के लिए जो मचान बनाया जाता है उस में लकडी की बल्लियाँ इस्तेमाल की जाती है, जो किसी प्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. इस में मजबूत लोहे के पाईप और छडें प्रयोग की जानी चाहिए.
साथ की फोटो पर क्लिक करें.