मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________
Showing posts with label Mansoon Dhamaka. Show all posts
Showing posts with label Mansoon Dhamaka. Show all posts

Sunday, September 2, 2012

प्रगति अपार्टमेन्ट्स में मानसून धमाका

 

 

 

 

 

 
कल प्रगति अपार्टमेन्ट्स में पार्वा द्वारा रेडियो मिर्ची / केच साल्ट स्पाइसेस की ओर से एक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजत क्या गया - मिर्ची मानसून धमाका. अपने नाम के अनुसार यह कार्यक्रम बाकई मनोरंजन का धमाका था. एंकर तुषार बंसल ने एक ऐसा समां बाँध दिया जिस में हर निवासी ने भरपूर आनन्द उठाया, बच्चे, युवा, वरिष्ट नागरिक. तुषार ने सब के साथ एक ऐसा सम्बन्ध स्थापित किया कि उनकी छुपी प्रतिभा उभर कर सामने आ गई.

निवासियों की संख्या अवश्य कम थी. पर जो निवासी मौजूद थे उन्होंने खूब मनोरंजन किया. जो नहीं थे उन्होंने काफी कुछ खोया. मैजिक शो में तो बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. बड़ों ने तम्बोला का आनंद उठाया. बच्चों ने जम कर डांस क्या. बीच-बीच में छोटी प्रतियोगातियों ने निवासियों की दिलचस्पी बनाए रखी.

सारांश में एक बहुत ही सफल मनोरंजक कार्यक्रम कार्यक्रम था और इस के लिए पार्वा को वधाई. तुषार को धन्यवाद और वधाई. अब कुछ तस्वीरें देखिये. 

 

blogger templates | Make Money Online