मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________
Showing posts with label 15 August. Show all posts
Showing posts with label 15 August. Show all posts

Wednesday, August 15, 2012

प्रगति अपार्टमेन्ट्स के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

आज ६६वाँ स्वतंत्रता दिवस है. पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रगति अपार्टमेन्ट्स के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. उत्सव का आयोजन पार्वा ने किया. इस बार उत्सव में कुछ नयापन था. ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ-साथ फेंसी ड्रेस, देशभक्ति के नारे लिखने की प्रतियोगिता और महिला कुर्सी दौड़ का भी आयोजन था, जिसे एचडीएफसी बेंक ने स्पोंसर किया था. पार्वा अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा और उनके सह्योगी वधाई के पात्र हैं. कुछ फोटो देखिये.
 

 

 

 

 

 

 

 

Sunday, August 14, 2011

माँ की आँखें फिर गीली हैं !


मैं बच्चा था एक वर्ष का,
जब पंद्रह अगस्त आया था,
आधी रात सूरज निकला था,
माँ ने मुझको बतलाया था,
आजादी के रंग में रंग कर,
नया तिरंगा फहराया था,
कई सदियों के बाद आज फिर,
भारत माता मुस्काई थी,
कितने बच्चों की कुरबानी
देकर यह शुभ घडी आई थी.

रंग-बिरंगे वस्त्र पहन कर,
हम सब विद्यालय जाते थे,
झंडा फहरा, राष्ट्र गान गा,
सब मिल कर लड्डू खाते थे,
दिन भर हा-हा-हू-हू करते,
रंग-बिरंगी पतंग उडाते,
मौज मनाते, ख़ुशी मनाते,
थक जाते, जल्दी सो जाते.

अब सोते हैं सुबह देर तक,
छुट्टी का आनंद लूटते,
लाल किले की प्राचीरों से,
कुछ न कुछ हर साल भूलते,
बना दिया बाज़ार राष्ट्र को,
भूल गए अपना इतिहास,
बने नकलची बन्दर हम सब,
अपना नहीं बचा कुछ पास.

राष्ट्र मंच पर कहाँ खड़े हैं,
नायक हैं या खलनायक है,
हैं सपूत भारत माता के,
या उसके दुःख का कारण हैं?
छह दशकों के दीर्घ सफ़र में,
कितने कष्ट दिए हैं माँ को,
माँ की आँखें फिर गीली हैं,
जागो अरे अभागों जागो.

Sunday, August 15, 2010

झंडा ऊंचा रहे हमारा

हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी पार्वा ने प्रगति अपार्टमेंट्स में स्वतंत्रता दिवस मनाया.
हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी कुछ ही निवासी इस आयोजन में शामिल हुए.
हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी लोग देर से आये.
हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी .............. (जाने दीजिये).
एक नई बात हुई इस वर्ष. पार्वा के महा-सचिव, श्री मलिक, ने एक चुटकुला सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रगति अपार्टमेंट्स के निवासी समय के बहुत पाबन्द हैं.




Monday, August 9, 2010

पंद्रह अगस्त - क्या भूल गए क्या याद रहा

पिछले वर्ष मैंने पंद्रह अगस्त पर अपनी एक रचना अपने ब्लॉग काव्य कुञ्ज पर प्रकाशित की थी. आज वह रचना इस ब्लॉग पर प्रकाशित कर रहा हूँ.

"मैं बच्चा था एक वर्ष का,
जब पंद्रह अगस्त आया था,
आधी रात सूरज निकला था,
माँ ने मुझको बतलाया था,
आजादी के रंग में रंग कर,
नया तिरंगा फहराया था,
कई सदियों के बाद आज फिर,
भारत माता मुस्काई थी,
कितने बच्चों की कुरबानी
देकर यह शुभ घडी आई थी.

रंग-बिरंगे वस्त्र पहन कर,
हम सब विद्यालय जाते थे,
झंडा फहरा, राष्ट्र गान गा,
सब मिल कर लड्डू खाते थे,
दिन भर हा-हा-हू-हू करते,
रंग-बिरंगी पतंग उडाते,
मौज मनाते, ख़ुशी मनाते,
थक जाते, जल्दी सो जाते.

अब सोते हैं सुबह देर तक,
छुट्टी का आनंद लूटते,
लाल किले की प्राचीरों से,
कुछ न कुछ हर साल भूलते,
बना दिया बाज़ार राष्ट्र को,
भूल गए अपना इतिहास,
बने नकलची बन्दर हम सब,
अपना नहीं बचा कुछ पास.

राष्ट्र मंच पर कहाँ खड़े हैं,
नायक हैं या खलनायक है,
हैं सपूत भारत माता के,
या उसके दुःख का कारण हैं?
छह दशकों के दीर्घ सफ़र में,
कितने कष्ट दिए हैं माँ को,
माँ की आँखें फिर गीली हैं,
जागो अरे अभागों जागो."

 

blogger templates | Make Money Online