मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Sunday, May 8, 2011

क्या दान की रकम आपस में बाँट ली?

रविवार, १ मई २०११ को हुई पार्वा आम सभा की बैठक में श्री धवन ने मनोरंजन कक्ष के लिए ११०० रुपये दान में देने की घोषणा की थी. इस बारे में श्री मलिक द्वारा तैयार किये गए मिनिट्स में कोई जिक्र नहीं है. क्यों ???

क्या धवन साहब इस दान को देने से मुकर गए या फिर मलिक साहब ने यह धन आपस में बाँट लिया?

हिन्दू धर्म के अनुसार एक बार व्यक्ति जो संकल्प कर लेता है उस से मुकर नहीं सकता. धवन साहब ने ११०० रुपये देने धवन साहब ने ११०० रुपये देने का संकल्प किया था, अब यह धन उनका नहीं रहा. उन्हें यह धन पार्वा के पास जमा कर देना चाहिए. मनोरंजन कक्ष में जब उस की आवश्यकता पड़े, पार्वा इस धन को खर्च करे.

मलिक साहब को आम सभा की मीटिंग के मिनिट्स में संशोधन इशू करना चाहए.

1 comments:

Unknown said...

दान की घोषणा करके ताली बजवाना और उस धन को अपने पास ही रखना, अधर्म है, पाप है.

 

blogger templates | Make Money Online