मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Wednesday, March 30, 2011

Appeal - fast with Anna Hazare

Watch this video till the end. Listen to what your children say.

Fast with Anna Hazare, at jantar Mantar, in your office, at your home, wherever you are on 5th April 2011.

Sunday, March 27, 2011

Resident Ward Committee (RWC) Scheme


Some time back I posted that a new role has been cast for PARWA as MCD is soon going to constitute RWCs in each ward with representation from RWAs. READ THE POST.

MCD has asked for applications from RWAs. Registered RWAs can nominate one representative to the RWC. Application form is to be submitted by 15th April 2011. For details Click on the image.

PARWA should immedaitely call an emergency meeting to decide on the name of the representative.

Thursday, March 24, 2011

Message from Dr Kiran Bedi

Anna Hazare is starting indefinite fast at 10 AM on 5th April 2011 at Jantar Mantar. This is a second freedom movement to free India of corruption. Join it and become a Freedom Fighter.

Wednesday, March 23, 2011

India Against Corruption - Rallies across India

Anna Hazare is starting indefinite fast at 10 AM on 5th April 2011 at Jantar Mantar. This is a second freedom movement to free India of corruption. Join it and become a Freedom Fighter.

Sunday, March 20, 2011

होली मिलन











प्रगति अपार्टमेंट्स में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन का आयोजन किया गया. पहले हवन हुआ और उसके बाद निवासियों ने एक दूसरे को रंग लगा कर होली की वधाई दी. पार्वा की तरफ से सबको चाय और नमकीन सर्व किया गया.

होलिका दहन



विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रगति अपार्टमेंट्स में होलिका दहन हुआ.

होली की पूर्व संध्या में होलिका दहन किया जाता है. इसके पीछे एक प्राचीन कथा है कि दीति के पुत्र हिरण्यकश्यपु भगवान विष्णु से घोर शत्रुता रखता था . इसने अपनी शक्ति के घमंड में आकर स्वयं को ईश्वर कहना शुरू कर दिया और घोषणा कर दी कि राज्य में केवल उसी की पूजा की जाएगी. इसने अपने राज्य में यज्ञ और आहुति बंद करवा दिया और भगवान के भक्तों को सताना शुरू कर दिया. हिरण्यकश्यपु का पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त था. पिता के लाख कहने के बावजूद प्रह्लाद विष्णु की भक्ति करता रहा.

असुराधिपति हिरण्यकश्यपु ने अपने पुत्र को मारने की भी कई बार कोशिश की परंतु भगवान स्वयं उसकी रक्षा करते रहे और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. असुर राजा की बहन होलिका को भगवान शंकर से ऐसा चादर मिला था जिसे ओढ़ने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती थी. होलिका उस चादर को ओढकर प्रह्लाद को गोद में लेकर चिता पर बैठ गयी. दैवयोग से वह चादर उड़कर प्रह्लाद के Šৠपर आ गया जिससे प्रह्लाद की जान बच गयी और होलिका जल गयी. होलिका दहन के दिन होली जलाकर होलिका नामक दुर्भावना का अंत और भगवान द्वारा भक्त की रक्षा का जश्न मनाया जाता है.

 

blogger templates | Make Money Online