मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Wednesday, July 6, 2011

महंगी विजली और डीईआरसी की जन सुनवाई


कहाँ है चड्ढा मलिक & कम्पनी?
दो दिन हो गए डीईआरसी की जन सुनवाई होते हुए. लगभग १०० आरडब्लूए और ग्राहक एक्टिविस्टों ने अपना पक्ष रखा, विजली को महंगा किये जाने के खिलाफ. पार्वा ने इस सुनवाई में भाग नहीं लिया. क्यों?

क्या चड्ढा मलिक & कम्पनी में यह योग्यता ही नहीं है कि वह इस सुनवाई में भाग ले पाते? क्या यह सब कुछ उनकी समझ से परे है? क्या वह बस इतने ही काबिल हैं कि षड्यंत्र करके और कानूनों की धज्जियाँ उड़ा कर नेता बने रहें और अपार्टमेन्ट निवासियों के पैसे से पेट-पूजा करते रहें?

मैंने इस ब्लाग पर दो पोस्ट डालीं.
विजली महंगी होने के खिलाफ एक हो कर लडें

पार्वा ईसी अपना कर्तव्य पूरा करे Link
अब तक सुनवाई में क्या हुआ यह जानने के लिए साथ की इमेज पर क्लिक करें. ग्रेटर कैलाश - १ की आरडब्लूए के श्री राजीव ककरिया ने सुनवाई में अपना पक्ष रखा. क्यों पार्वा को ऐसे नेता नहीं मिल सकते? क्यों पार्वा के लिए चड्ढा और मलिक जैसे बेकार नेता ही मिलते हैं?

अभी भी समय है, गैर-कानूनी तरीकों से कुर्सी पर जमें इन घटिया नेताओं को उतार फेंको. इन की जगह राजीव ककरिया जैसे नेताओं को चुनो.

1 comments:

Anonymous said...

chadha company mein itna dum hota to kya wo samne ake discus nahi karte kya unhe to kewal noto se matlab hai naki janta ki pareshanio se ..........
Flights to Miami|Miami Flights

 

blogger templates | Make Money Online