मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Saturday, April 2, 2011

प्रगति के कलाकार - गोपाल शरण शर्मा

श्री गोपाल शरण शर्मा प्रगति अपार्टमेंट्स के ऐसे निवासी हैं जो फ्लेट आबंटन के बाद सबसे पहले अपने फ्लेट नंबर १७५ में शिफ्ट हुए थे, १९ मई १९९२ को. उस समय बहुत से फ्लेट्स बन रहे थे, विजली और पानी का कोई इंतजाम नहीं था, बाउंड्री वाल तो थी पर कोई गेट नहीं था. रात में चमगादड़ें उडती थीं. सब तरफ अँधेरा रहता था. यह बाकई हिम्मत का काम था. शर्मा जी के परिवार में उनकी पत्नी और ३ छोटे बच्चे थे. पीने का पानी सामने पश्चिम पुरी से लाते थे. अन्य कामों के लिए नीचे बने एक टेंक से पानी ऊपर अपने टेंक में पम्प करते थे. परेशानियाँ बहुत थीं, पर शर्मा जी के शब्दों में यह सब बहुत रोमांचक था.

धीरे-धीरे और आवंटिती भी अपने फ्लेट्स में शिफ्ट होने लगे. गेट बने, विजली एवं पानी के कनेक्शन मिले, फ्लेट बनने का काम पूरा हुआ, सड़कें बनी, पार्क बने, जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होने लगी. कालोनी का नामकरण हुआ - प्रगति अपार्टमेंट्स. रेसिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन बनी. शर्मा जी ८ वर्ष पार्वा के अध्यक्ष रहे. आज प्रगति अपार्टमेंट्स जिस हॉल में है, उस में शर्मा जी का महत्वपूर्ण योगदान है.

शर्मा जी वर्ष २००९ में भारतीय रेल से सेवा मुक्त हुए. शर्मा जी एक मिलनसार व्यक्तित्व हैं. उन्हें गाने का शौक है. आज हम आपको उनके द्वारा गाये गए कुछ गाने सुनवाते हैं.





1 comments:

honesty project democracy said...

शर्मा जी जैसे सामाजिक लोगों से मिलवाने के लिए आपका आभार ...कभी समय मिला तो उनसे मिलने आऊंगा आप को भी साथ लूँगा ..

 

blogger templates | Make Money Online