मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Monday, November 8, 2010

शिक्षित नागरिक और पानी की बर्बादी

एक और बात जो मुझे तकलीफ पहुंचाती है वह है पानी की बर्बादी. पानी जीवन है. पानी की एक-एक बूँद कीमती है. जैसा मैंने पहले कहा है, प्रगति अपार्टमेंट्स में शिक्षित लोग रहते हैं, जिन्हें उनके कर्तव्य याद दिलाना अच्छा नहीं लगता. एक-दो निवासियों से मैंने कहा भी पर वह लड़ने के लिए तैयार हो गए. 'आपको क्या तकलीफ हो रही है? आपका पानी बर्बाद कर रहे हैं क्या? पैसे देते हैं दिल्ली जल बोर्ड को? आप अपने काम से काम रखिये. हमारे मामलों में टांग मत अड़ाइये' - यह वह जवाब हैं जो अक्सर सुनने को मिलते हैं. लोग गलत काम करेंगे, कानून तोड़ेंगे, प्राकृतिक संसाधन बर्बाद करेंगे, पर अगर आपने कुछ कह दिया तो लड़ने पर आमादा हो जायेंगे.

पानी के टेंकों से पानी गिरता रहता है पर किसी को कोई तकलीफ नहीं होती. टेंक की मरम्मत करने में कोई विशेष खर्चा नहीं आएगा पर इन शिक्षित लोगों के मन में यह ख्याल ही नहीं आता कि वह पानी की बर्बादी कर रहे हैं.

कुछ लोग पानी की लाइन में पाइप लगा कर कार/स्कूटर धोते हैं, पोधों को पानी देते हैं, घर का बरामदा/सीड़ियाँ धोते हैं. यह काम थोडा पानी खर्च करके हो सकते हैं पर लोग इतनी बेदर्दी से पानी बहाते हैं कि उनके शिक्षित होने पर ही संदेह होने लगता है.

कौन समझाएगा इन्हें? यह खुद तो समझने वाले हैं नहीं. पार्वा कार्यकारिणी को इस विषय में उचित निर्देश जारी करने चाहियें.

9 comments:

Anonymous said...

PARWA EC should issue an advisory on criminal wastage of water.

Anonymous said...

Today morning, water tanks of flat No 273, 274 and 281 were overflowing.

A resident said...

Water tanks of flat No 273 and 274 were overflowing today also. What Mr Dhawan is doing? He is block representative. He had been President also.

Anonymous said...

Water tank of flat 313 is always overflowing.

Anonymous said...

फ्लेट नंबर २८६ में पानी काफी समय से बरबाद हो रहा है. दीवार पर काई जम गई है.

Anonymous said...

फ्लेट ३०५ के बाहर जा कर देखिये, मन प्रसन्न हो जाएगा.

Anonymous said...

आज फ्लेट नंबर १ की धुलाई हुई. सप्ताह में दो या तीन बार यह धुलाई होती है. अगर पानी की बरबादी की प्रतियोगिता हो तब इस फ्लेट को स्वर्ण पदक मिलेगा.

Anonymous said...

Flat No. 181 - water tank was overflowing. Should be prosecuted for such wastage of water.

Anonymous said...

Flat No. 305 - A permanent pool of stagnant water. Health hazard as green fungus is growing. Should be prosecuted.

Flat No.281 - criminal waste of water. Water tank overflowing but the owner is not bothered. SHAMELESS CITIZEN.

 

blogger templates | Make Money Online