मुख्य समाचार
पार्वा कार्यकारिणी के चुनाव - कार्यक्रम घोषित
______________________________________

Sunday, October 4, 2009

Greetings to all residents on Pragati Diwas










आज १७ वर्ष का हो गया प्रगति अपार्टमेंट्स. पार्वा ने सेन्ट्रल पार्क के पास आज प्रगति दिवस मनाया. पार्वा सचिव श्री मलिक ने वर्ष १९९२ के ४ अक्टूबर दिन को याद किया जब इन अपार्टमेंट्स का नामकरण किया गया था 'प्रगति अपार्टमेंट्स'. उस दिन भी एक ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिस में तत्कालीन सांसद श्री सज्जन कुमार भी उपस्थित थे. पार्वा अध्यक्ष श्री चड्ढा ने उस समारोह के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई थी. इन सत्रह वर्षों में प्रगति अपार्टमेंट्स ने कितनी प्रगति की है, इस पर मलिक जी ने संक्षेप में प्रकाश डाला. अपार्टमेंट्स के वरिष्ट नागरिक श्री नन्द लाल जी ने भी उस दिन को याद किया.

अगले वर्ष हमारा प्रगति अप्र्त्मेंट्स १८ वर्ष का हो जाएगा. मलिक जी ने यह घोषणा की कि उस अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्हनें सब निवासियों से निवेदन किया कि मिल जुल कर सामूहिक रूप से प्रगति अपार्टमेंट्स की प्रगति में भागीदार बनें.

७ जनवरी २००८ को मैंने अपने ब्लाग - प्रगति परिचय - पर एक पोस्ट डाली थी जो श्री चड्ढा जी के इनपुट्स पर आधारित थी. उसे पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
कैसे शुरू हुआ पार्वा का सफ़र?

0 comments:

 

blogger templates | Make Money Online